🚩 श्रीमद भागवत गीता 🚩 अध्याय - 1 (श्लोक - 2)


 श्लोक 2

  • संजय उवाच

    दृष्टवा तु पाण्डवानीकं व्यूढं दुर्योधनस्तदा ।
    आचार्यमुपसंगम्य राजा वचनमब्रवीत्‌ 
  • ॥२॥

भावार्थ :

उस समय राजा दुर्योधन ने व्यूहरचनायुक्त पाण्डवों की सेना को देखा 

और द्रोणाचार्य के पास जाकर यह वचन कहा |



Meaning :

Sanjay said -

 At that time, King Duryodhana saw the arrayed army of Pandavas with 
astonishment and went to Dronacharya and said these words.