🚩 श्रीमद भागवत गीता 🚩 अध्याय - 1 (श्लोक - 9)
श्लोक 9
- अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः - ॥9॥
भावार्थ :
और भी मेरे लिए जीवन की आशा त्याग देने वाले बहुत-से शूरवीरअनेक प्रकार के शस्त्रास्त्रों से सुसज्जित और सब-के-सब युद्ध में चतुर हैं.
Meaning :
And many knights who have given up hope of life for me,are equipped with many weapons and all are smart in war.
0 Comments