गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं। आज से (सन 2022) लगभग 5560 वर्ष पहले गीता जी का ज्ञान बोला गया था। गीता की गणना प्रस्थानत्रयी में की जाती है, जिसमें उपनिषद् और ब्रह्मसूत्र भी सम्मिलित हैं। अतएव भारतीय परम्परा के अनुसार गीता का स्थान वही है जो उपनिषद् और धर्मसूत्रों का है।
🚩 श्रीमद भागवत गीता 🚩 अध्याय - 1 (श्लोक - 19)
श्लोक 19
स घोषो धार्तराष्ट्राणां हृदयानि व्यदारयत् |
नभश्च पृथिवीं चैव तुमुलो नुनादयन्|| 19||
भावार्थ :
और उस भयानक ध्वनी ने आकाश और पृथ्वी को भी गुँजाते हुए धार्तराष्ट्रों के
अर्थात् आपके(ध्रतराष्ट्र के) पक्षवालों के ह्रदय विदीर्ण कर दिये ।
Meaning :
The blowing of these different conchshells became uproarious, and thus, vibrating both in the sky and on the earth, it shattered the hearts of the sons of Dhrtarashtra.
0 Comments